उच्चतर माध्यमिक में क्या बदल रहा है (What’s changing in senior secondary) – हिन्दी (Hindi)

आपके उच्चतर सर्टिफिकेट के विकल्पों में परिवर्तन किया जा रहा है। पता लगाएँ कि आपके लिए इसका क्या अर्थ है।

विक्टोरिया की उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में परिवर्तन हो रहा है

अपना विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (Victorian Certificate of Education) प्राप्त करने का एक नया तरीका उपलब्ध है।

अब VCE में वोकेशनल मेजर (Vocational Major), VCE के अंदर एक नया दो-वर्षीय कार्यक्रम शामिल है।

नया विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate) ऐसे लोगों के लिए भी उपलब्ध है, जिन्हें अपने शिक्षण में अनुकूलन की आवश्यकता है।

बेहतर पाठ्यक्रम वाले ये नए विकल्प विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्लाइड लर्निंग (वीसीएएल) [Victorian Certificate of Applied Learning (VCAL)] का स्थान लेते हैं, जो आपको आगे के अध्ययन, टेफ में प्रशिक्षण या रोजगार के लिए तैयार करते हैं।

VCE वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major)

VCE वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) 2-वर्षीय एप्लाइड लर्निंग कार्यक्रम है, जो VCE के अंदर निहित है। आप कार्यस्थल और जीवन के लिए ज्ञान, आत्मविश्वास और कुशलताएँ विकसित करेंगे/करेंगी। यह आपको कार्यस्थल और आगे की शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए तैयार करेगा।

माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई पूरी करने पर आपको 'वोकेशनल मेजर' ('Vocational Major') के अतिरिक्त शब्दों के साथ विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (Victorian Certificate of Education) प्राप्त होगा।

यदि आपको व्यावहारिक जीवन कुशलताओं का उपयोग करते हुए वास्तविक दुनिया के परिवेश में सीखना पसंद है, और आपको स्कूल समाप्त करने पर एटीएआर (ATAR) की आवश्यकता नहीं है, तो वीसीई वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) एक बेहतरीन विकल्प है।

वीसीई वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) के तहत आपको जनरल एचीवमेंट टेस्ट [General Achievement Test (GAT)] के अलावा कोई अन्य परीक्षाएँ देने की आवश्यकता नहीं है।

वीसीई वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) के बारे में और अधिक पढ़ें।

विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate)

विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate) एक अनुकूलनशील कार्यक्रम है। इसे कक्षा 11 और 12 के कुछ विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कई अलग-अलग कारणों से VCE या VCE वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) पूरा करने के लिए सक्षम या तैयार नहीं हैं।

यह आपको कार्यस्थल और आगे की शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए तैयार करेगा, जिसमें VCE भी शामिल है।

आपका स्कूल यह तय करने में आपको सहायता दे सकता है कि विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate) आपके लिए सही है या नहीं।

विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate) के बारे में और अधिक पढ़ें।

वीसीएएल (VCAL) को प्रतिस्थापित क्यों किया गया है

ये परिवर्तन उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयी शिक्षण में वोकेशनल और एप्लाइड लर्निंग मार्गों के लिए समीक्षा (Review into vocational and applied learning pathways in senior secondary schooling) (फर्थ समीक्षा) के परिणामस्वरूप हैं। समीक्षा में पाया गया कि हमें स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षण में सुधार करने की आवश्यकता है।

अब आपके पास ऊँची गुणवत्ता की प्रासंगिक, व्यावसायिक शिक्षा और अनुप्रयुक्त शिक्षण के अधिक अवसर सुलभ होंगे। आप नए VCE के तहत नए तरीकों से अपनी अनेक प्रतिभाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे/होंगी।

2022 में जो विद्यार्थी वीसीएएल (VCAL) की पढ़ाई कर रहे थे, उनमें से अधिकांश वीसीएएल (VCAL) पूरा कर चुके हैं या नए विकल्पों में से किसी अन्य विकल्प में स्थानांतरित हो गए हैं। कुछेक विद्यार्थी 2023 में इंटरमीडिएट वीसीएएल (Intermediate VCAL) पूरा करेंगे।

अपने मार्गपथ का चयन करना

आपके स्कूल कोर्स के पाठ्यक्रम परामर्श सत्र आपको मार्गपथ विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे।

आपका स्कूल क्या प्रस्तुत करता है, इस बारे में पता करने के लिए अपने स्कूल के साथ बात करें। उदाहरण के लिए, आप अपने मार्गपथ में व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण योग्यता शामिल करने में सक्षम हो सकते/सकती हैं।

इसके बारे में तथा अन्य उच्चतर माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षण सुधारों व विकल्पों के बारे में और अधिक पढ़ें।

Updated