अर्ली स्टार्ट किंडरगार्टन (Early Start Kindergarten) - हिन्दी (Hindi)

यदि आप एक शरणार्थी (रिफ्यूज़ी) या शरण चाहने वाले पृष्ठभूमि से हैं तो आप अर्ली स्टार्ट किंडरगार्टन (ESK) के लिए पात्र हो सकते/ती हैं। ESK यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि आपको अपनी संतान के लिए प्रति सप्ताह नि:शुल्क किंडर कार्यक्रम के यथासंभव अधिकतम घंटे मिल सकें।

2023 में तीन साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम प्रति सप्ताह 5 से 15 घंटों के बीच और चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम 15 घंटो के लिए उपलब्ध हैं। ESK के माध्यम से नामांकन तीन साल और चार साल के किंडर कार्यक्रमों दोनों में प्रत्येक सप्ताह पूरे 15 घंटे की गारंटी देता है। यह उन बच्चों के लिए उपलब्ध है जो:

  • जो शरणार्थी या शरण साधक पृष्ठभूमि से हैं
  • जो अपनी पहचान एबोरिजनल और/या टोरस स्ट्रेट द्वीपवासी के रूप में करते हैं
  • जिनके परिवार का चाइल्ड प्रोटेक्शन के साथ संपर्क रह चुका हो

चाहे विक्टोरिया में कहीं भी रहते हों, ये बच्चे रोल-आउट अवधि के दौरान प्रति सप्ताह 15 घंटे मुफ्त किंडर का उपयोग कर सकते हैं। उनकी वर्तमान सुलभता और उनको प्राप्त होने वाले घंटों में कोई बदलाव नहीं होगा।

आवेदन कैसे करें:

ESK सभी किंडर कार्यक्रमों में उपलब्ध है, जिसे एक योग्य अध्यापक/अध्यापिका द्वारा प्रदान किया जाता है। आप अपने नजदीक स्थित किंडर से संपर्क करके और अर्ली स्टॉर्ट किंडरगार्टन ग्रांट की सुलभता के लिए निवेदन करके अपनी संतान को भर्ती करवा सकते/ती हैं। किंडर सेवाएं आपकी भाषा में आपका समर्थन करने के लिए एक मुफ्त अनुवाद सेवा तक पहुंचने में सक्षम हैं।

आप सहायता के लिए शिक्षा विभाग की तीन वर्ष के बच्चों के किंडरगार्टन की पूछताछ लाइन से 1800 338 663 पर या अपनी स्थानीय परिषद से भी संपर्क कर सकते/ती हैं। अपनी भाषा में सहायता पाने के लिए आप राष्ट्रीय अनुवाद एवं दुभाषिया सेवा (National Translating and Interpreting Service) को 131 450 पर कॉल कर सकते/ती हैं, दुभाषिए को अपनी स्थानीय काउंसिल के नम्बर पर या शिक्षा विभाग को कॉल करने के लिए कह सकते/ती हैं, और दुभाषिया फोन कॉल पर बना रहेगा और भाषान्तरण करेगा।

आवेदन कब करें:

बच्चे ESK के लिए पात्र हैं यदि वे उस साल 30 अप्रैल से पहले तीन साल के हो जाते हैं, जिस वर्ष उन्हें किंडर में भाग लेने के लिए नामांकित किया जाता है। 'नामांकन कब करें' देखें।

आप यह फैसला ले सकते/ती हैं कि क्या आपकी संतान उसके पांच साल या फिर छ: साल के होने पर स्कूल जाएगी। फिर, वह उस साल ESK प्राप्त कर सकती है जब उसकी आयु तीन साल या चार साल की होगी।

यदि आपको यह पता लगाने में मदद की आवश्यकता है कि आपकी संतान ESK के लिए कब पात्र होगी, तो आप शिक्षा विभाग, अपनी स्थानीय काउंसिल, अपनी मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य नर्स, या अपने क्षेत्र में किसी किंडर, या अपने क्षेत्र में निम्नलिखित किसी संस्था से संपर्क कर सकते/ती हैं।

  • तीन साल के बच्चों के लिए किंडरगार्टन की पूछताछ सेवा 1800 338 663
  • Brotherhood of St Laurence 03 9483 1183
  • Foundation House 03 9389 8900
  • Fka Children’s Services 03 9428 4471
  • VICSEG New Futures 03 9383 2533

Updated