बड़े सपने देखने के लिए हमारे बच्चों को जीवन में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की आवश्यकता होती है। इसलिए विक्टोरिया सरकार निम्नलिखित काम कर रही है:
- 2023 से पूरे राज्य में तीन और चार साल के बच्चों के लिए किंडर को नि:शुल्क करना
- चार साल के बच्चों के लिए यूनिवर्सल प्री-प्रेप की नई कक्षा प्रदान करना
- पूरे दशक के दौरान 50 सरकारी स्वामित्व वाले चाइल्डकेयर सेंटर स्थापित करना
यह तीन साल के बच्चों के लिए किंडरगार्टन की शुरुआत किए जाने के अतिरिक्त है।
Reviewed 30 March 2023