Victoria government logo

किंडरगार्टन के लाभ (Benefits of kindergarten) - हिन्दी (Hindi)

किंडरगार्टन के लाभ (Benefits of kindergarten) - हिन्दी (Hindi)

2023 से, तीन और चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम भाग लेने वाले सेवा स्थलों पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।

2023 में नि:शुल्क किंडर

2023 से, तीन और चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम भाग लेने वाले सेवा स्थलों पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। इसमें लांग डे केयर और स्टेंडअलोन किंडरगार्टन सेवाएँ शामिल हैं।

किंडर को नि:शुल्क करने से विक्टोरिया के सभी बच्चों को स्कूल जाना शुरू करने से पहले दो साल तक उच्च-गुणवत्ता के किंडर कार्यक्रम की सुलभता में सहायता मिलती है।

स्कूल जाना शुरू करने से पहले, यह सुझाव दिया जाता है कि बच्चे:

  • प्रति सप्ताह 5 से 15 घंटों के बीच तीन साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम में जाएँ, और उसके बाद
  • प्रति सप्ताह 15 घंटों (साल में 600 घंटों) के लिए चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम में जाएँ।

नि:शुल्क किंडर का अर्थ है सत्रात्मक किंडरगार्टन में प्रत्येक साल, प्रत्येक बच्चे/बच्ची के लिए अधिकतम $2,500 और लांग डे केयर में अधिकतम $2,000 तक की बचत (इसमें कॉमनवेल्थ चाइल्डकेयर सब्सिडी (CCS) भुगतान भी जोड़े जाते हैं)

नि:शुल्क किंडर की पेशकश करने वाली किंडरगार्टन सेवाओं को सीधे विक्टोरिया सरकार से निधीकरण मिलेगी। इसका अर्थ है कि परिवारों को बचत वापस पाने के लिए क्लेम (दावा) नहीं करना होगा। लांग डे केयर किंडर कार्यक्रमों का प्रयोग करने वाले परिवार प्रत्येक बिलिंग साइकल में नि:शुल्क किंडर से बचत देख पाने में सक्षम होंगे, क्योंकि इनवॉइसों पर साफ-साफ ‘Victorian Government Free Kinder offset (विक्टोरियाई सरकार नि:शुल्क किंडर ऑफसेट)’ लिखा होगा।

तीन साल के बच्चों के किंडरगार्टन (किंडर) के बारे में

किंडरगार्टन, जिसे 'किंडर' या 'अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन' के नाम से भी जाना जाता है, आपकी संतान के विकास और शिक्षण का एक महत्वपूर्ण भाग है। अपनी संतान को दो वर्षों के लिए किंडर कार्यक्रम में भर्ती कराने से उनके कौशल को विकसित करने में मदद मिल सकती है, ताकि वे जीवन और स्कूल में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। विक्टोरिया में, आप बच्चों के तीन साल की आयु के होने पर उन्हें किंडर कार्यक्रम में भर्ती करवा सकते/ती हैं। यह पता लगाने के लिए कि आपकी संतान किस वर्ष में तीन और चार साल के बच्चों के किंडर में जाना शुरू कर सकती है, आप Starting Age CalculatorExternal Link में उनकी जन्मतिथि एंटर कर सकते/ती हैं।

प्रमाणित परिणाम:

किंडर कार्यक्रम में जाने वाले बच्चे इस प्रकार का कौशल विकसित करने लगते हैं, जैसे अंकों और अक्षरों की गिनती और पहचान कैसे करें, और समस्याओं का समाधान कैसे करें। आपकी संतान किंडर पर अपने आत्म-विश्वास और स्वतंत्रता का निर्माण करेगी तथा सामाजिक और भावनात्मक कौशल सीखेगी। वे नए मित्र बनाएँगे।

अनुसंधान दर्शाता है कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल जाना शुरू करने से पहले दो या तीन साल की आयु में किंडर कार्यक्रम में भाग लिया था, उनके 16 साल की आयु के होने पर अंग्रेज़ी और गणित में स्कोर उन विद्यार्थियों की तुलना में अधिक थे जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम में तब भाग नहीं लिया था।

माता-पिता और किंडर के शिक्षक मिलकर कैसे काम करते हैं:

किंडर माता-पिता, परिवारों और अध्यापकों के बीच सहभागिता होते हुए सबसे अच्छे से काम करते हैं। माता-पिता के तौर पर आप अपनी संतान के विकास का सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं। आप उन्हें गलत और सही के बीच पहचान कराते/ती हैं, उन्हें अपनी भाषा, संस्कृति और मान्यताएँ, जैसे दया और सम्मान सिखाते हैं। अध्यापक आपसे बात करेंगे कि किंडर पर क्या हो रहा है और आपकी संतान द्वारा घर पर सीखना जारी रखने में उनकी सहायता करने के तरीके क्या हैं। वे आपकी संतान की रुचियों और इस बारे में जानना चाहते हैं कि वे कैसे सीखना पसंद करते हैं।

आप अपने किंडर अध्यापक से किसी भी समय दुभाषिए का प्रबंध करने के लिए निवेदन कर सकते/ती हैं। यह स्थल पर या टेलीफोन या वीडियो द्वारा किया जा सकता है। इसमें कोई खर्च शामिल नहीं है।

किंडर में क्या होता है:

अध्यापक बच्चों को खेलकूद के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गतिविधियों में चित्रकारी, गाने गाना, चढ़ाई चढ़ना, खोदना और बाहर भाग-दौड़ करना, खिलौनों के साथ खेलना और किताबें पढ़ना शामिल हो सकता है। खेलकूद से बच्चों को दूसरों के साथ चीज़ें साझा करते हुए और बारी-बारी से सबकी बारी लेते हुए अपनी कल्पना का प्रयोग करने तथा खोजबीन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। बच्चे आवाज़ों, शब्दों और भाषा के बारे में सीखेंगे, जिसमें यह शामिल है कि अंग्रेज़ी कैसे बोलें और समझें।

किंडर हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक भाग हैं।

किंडर कार्यक्रम सभी पृष्ठभूमियों से आने वाले माता-पिता का स्वागत करते हैं, ताकि वे उनके समुदायों का हिस्सा बन सकें। ये ऐसे स्थान होते हैं, जहाँ माता-पिता मिल सकते हैं और कहानियाँ साझी कर सकते हैं और एक-दूसरे से सीख सकते हैं।

अध्यापक आपकी संतान और आपकी संस्कृति के बारे में जानना चाहते हैं। इससे उन्हें ऐसे कार्यक्रम तैयार करने में मदद मिलती है, जो आपकी संतान के लिए अर्थपूर्ण हों, इसमें सांस्कृतिक दिवसों तथा समारोहों पर आधारित गतिविधियाँ और विक्टोरिया में विविधता का आनंद उठाना शामिल है।

अध्यापक हर किसी को गतिविधियों में शामिल करते हैं, इसलिए जो बच्चे अंग्रेज़ी नहीं बोलते हैं उनके पास दूसरों के समान ही खेलने और सीखने के अवसर होते हैं। कुछ किंडर कार्यक्रमों में द्विभाषी शिक्षक होते हैं, जो उन बच्चों की मदद करते हैं जो बहुत कम अंग्रेज़ी या बिल्कुल भी अंग्रेज़ी नहीं बोलते हैं। बच्चों को दूसरों के साथ मिलना-जुलना और उन्हें स्वीकार करना तथा सांस्कृतिक अंतरों का सम्मान करना भी सिखाया जाता है।

लांग डे केयर (चाइल्डकेयर) सेंटर और स्टैंडअलोन (सत्रात्मक) किंडरगार्टन सेवा के किंडर कार्यक्रम में क्या अंतर है?

बच्चे लांग डे केयर सेंटर (चाइल्डकेयर) पर या स्टैंडअलोन (सत्रात्मक) किंडरगार्टन सेवा स्थल में तीन साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। ये सेवाएँ आम-तौर पर चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम की पेशकश भी करती हैं।

लांग डे केयर सेंटर पूरे दिन की शिक्षा और देखभाल की पेशकश कर सकता है, इसमें किंडर कार्यक्रम शामिल है। अध्यापक के नेतृत्व वाले किंडर कार्यक्रम को शिक्षा और देखभाल के अतिरिक्त घंटों के साथ जोड़ा जा सकता है। एक स्टैंडअलोन सेवा के तौर पर, किंडरगार्टन कार्यक्रम केवल कुछ निश्चित दिनों और विशिष्ट समयों पर ही संचालित किया जाएगा। ये दिन और घंटे किंडरगार्टन सेवा द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

अर्ली स्टार्ट किंडरगार्टन

2023 में तीन साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम प्रति सप्ताह 5 से 15 घंटों के बीच और चार साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम 15 घंटो के लिए उपलब्ध होंगे। यदि आप शरणार्थी या शरण साधक पृष्ठभूमि से हैं, तो अर्ली स्टार्ट किंडरगार्टन (ESK) कहा जाने वाला कार्यक्रम भी उपलब्ध है। ESK उन बच्चों के लिए भी उपलब्ध है, जो अपनी पहचान एबोरिजनल या टोरस स्ट्रेट द्वीपवासी के रूप में करते हैं या जिनका संपर्क चाइल्ड प्रोटेक्शन सेवाओं के साथ हो चुका है।

ESK यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि आपको अपनी संतान के लिए प्रति सप्ताह नि:शुल्क किंडर कार्यक्रम के यथासंभव अधिकतम घंटे मिल सकें। ESK के लिए पात्र बच्चे प्रति सप्ताह 15 घंटे के नि:शुल्क किंडर के लिए पात्र हैं, चाहे तीन साल के बच्चों के किंडर कार्यक्रम में जितने भी घंटों की पेशकश की जाती हो।

ESK के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपनी स्थानीय किंडरगार्टन सेवा से बात करें, या https://www.vic.gov.au/early-start-kindergartenExternal Link देखें।

अपनी संतान को भर्ती करें:

अनुमोदित किंडर कार्यक्रमों की पेशकश करने वाली सेवाओं का पता लगाने के लिए, find a kinder program (किंडर कार्यक्रम का पता लगाएँ) वेबसाइट देखें (Find A Kinder Program – शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, विक्टोरिया (educationapps.vic.gov.au)External Link )

अपनी स्थानीय किंडरगार्टन सेवा के साथ उनकी भर्तीकरण प्रक्रिया के बारे में बात करें। यदि आपको सहायता की आवश्यकता है, तो आप अपने स्थानीय काउंसिल से भी संपर्क कर सकते/ती हैं, अथवा तीन साल के बच्चों के किंडरगार्टन की पूछताछ सेवा को 1800 338 663 पर फोन करें या 3YO.kindergarten@education.vic.gov.au पर ई-मेल भेजें। भाषा में सहायता या दुभाषिए की सेवा के लिए पहले 131 450 पर कॉल करें।

Kinder Tick के लिए देखें:

Kinder TickExternal Link विक्टोरिया के परिवारों को अपने बच्चों के लिए एक अनुमोदित किंडर कार्यक्रम का पता लगाने में मदद करता है।

अपनी स्थानीय किंडरगार्टन सेवा में, सेवा या केन्द्र की इमारत या परिसर में, इनकी वेबसाइट पर या इनकी सूचना सामग्रियों में Kinder Tick लोगो के लिए देखें।

Reviewed 21 December 2022

Was this page helpful?