विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट (Victorian Pathways Certificate) - हिन्दी (Hindi)

फाउंडेशन वीसीएएल (Foundation VCAL) के स्थान पर यह नया, समावेशी सर्टिफिकेट लागू हो जाएगा। VPC एक लचीला कार्यक्रम है, जिसे आप अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से अनुकूलित कर सकते/सकती हैं।

VPC के बारे में

विक्टोरियन पाथवेज़ सर्टिफिकेट [Victorian Pathways Certificate (VPC)] एक नया, समावेशी और अनुकूलनशील सर्टिफिकेट है।

यह फाउंडेशन वीसीएएल (Foundation VCAL) की जगह लेगा। यह आपको सफलता के लिए आवश्यक कार्य-संबंधी कुशलताएँ और क्षमताएँ विकसित करने के उद्देश्य से आकर्षक पाठ्यक्रम और अतिरिक्त समर्थन प्रदान करता है।

सामान्य रूप से VPC को कक्षा 11 और 12 में पूरा किया जाता है, लेकिन चूंकि यह अनुकूलनशील होता है इसलिए इसे पहले शुरू किया जा सकता है या 2 वर्ष से अधिक अवधि में पूरा किया जा सकता है। इसमें कोर्सवर्क को VCE और वीसीई वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major) की तुलना में और अधिक सुलभ स्तर पर डिज़ाइन और वितरित किया जाता है। आप अपनी गति से VPC का अध्ययन कर सकते/सकती हैं और कक्षा में सीखने की अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से आपके शिक्षक आपकी प्रगति का आकलन करेंगे।

आपका स्कूल आपको स्कूल वर्ष के दौरान किसी भी समय VPC शुरू करने की अनुमति दे सकता है। VPC को पूरा करने में आप जो समय लेंगे/लेंगी, वह अनुकूलनशील होता है।

आपको अपने स्कूल और अपने परिवार के साथ अपने लिए VPC की उपयुक्तता के बारे में चर्चा करनी चाहिए।

VPC में स्टडीज़ के विकल्प

आप :

  • चार स्टडीज़ में से चयन सकते/सकती हैं:
    • VPC लिटरेसी
    • VPC न्यूमरेसी
    • VPC वर्क रिलेटेड स्किल्स
    • VPC पर्सनल डेवलेपमेंट स्किल्स
  • VCE और VCE VM यूनिट्स शामिल करें या VET के योग्यता यूनिट्स शामिल करें
  • अपने सीखने के एक हिस्से के रूप में कार्यस्थल में कुछ समय बिताएँ। इसे स्ट्रक्चर्ड वर्कप्लेस लर्निंग (संरचित कार्यस्थल शिक्षण) कहा जाता है।

आपके शिक्षक या करियर काउंसलर आपकी सीखने की आवश्यकताओं और अभिरुचियों के अनुरूप कार्यक्रम विकसित करने में आपकी सहायता करेंगे।

VCE आपको कहाँ ले जा सकता है

यदि आपसे स्कूल का काफी समय छूट गया है या आपकी अतिरिक्त शिक्षण आवश्यकताएँ हैं, तो VPC आपको वीसीई वोकेशनल मेजर (VCE Vocational Major), प्रवेश स्तर के टेफ, VET या रोजगार पाने में सहायता देगा।

VPC प्राप्त करना

आपको कम से कम 12 यूनिट्स को पूरा करना होगा, जिनमें शामिल हैं:

  • VPC लिटरेसी की 2 यूनिट्स (या VCE इंग्लिश ग्रुप से यूनिट्स, जिसमें VCE VM लिटरेसी शामिल है)
  • VPC न्यूमरेसी की 2 यूनिट्स (या VCE मैथेमैटिक्स ग्रुप से यूनिट्स, जिसमें VCE VM न्यूमरेसी शामिल है)
  • VPC वर्क रिलेटेड स्किल्स की 2 यूनिट्स
  • VPC पर्सनल डेवलेपमेंट स्किल्स की 2 युनिट्स

कई विद्यार्थी अपने VPC में 12 से अधिक यूनिट्स की पढ़ाई करेंगे।

आने वाले वर्षों में और अधिक VPC स्टडीज़ के विकल्प जोड़े जाएँगे।

VPC पथमार्ग - ब्रैंडन की यात्रा

ब्रैंडन लगातार चलने वाली चिकित्सीय समस्या के साथ स्कूल में वापिस आ रहा है, इसलिए उसे अनुकूलनशीलता की आवश्यकता है। ब्रैंडन के शिक्षक ने उसके और उसके माता-पिता के साथ VPC के बारे में चर्चा की।

ब्रैंडन को VPC पसंद है क्योंकि वह जब चाहे, तब अपना सीखने का कार्यक्रम शुरू कर सकता है। ब्रैंडन VPC स्टडीज़ में दाखिला लेने का निर्णय लेता है, जिसमें वह सामुदायिक परियोजनाओं पर और एक टीम में काम करेगा। ब्रैंडन को अपना शिक्षण कार्यक्रम पूरा करने में दो वर्ष से अधिक समय लग सकता है।

कक्षा 10 की इंग्लिश और मैथेमैटिक्स को पूरा करने के बजाय ब्रैंडन लिटरेसी और न्यूमरेसी की VPC यूनिट 1 पूरा करता है। जब ब्रैंडन कक्षा 11 और 12 के लिए अपने विकल्पों का चयन करता है, तो उसे पता होता है कि उसके लिए VPC सही कार्यक्रम है क्योंकि उसे अभी भी अनुकूलनशीलता की आवश्यकता है।

वह कक्षा 11 में सर्टिफिकेट II इन स्मॉल बिजनेस शुरू करता है, क्योंकि यह VET स्कूल में ऑनसाइट उपलब्ध कराया जाता है और इस वजह से उसके लिए इसमें भाग लेना आसान बन जाता है। कक्षा 12 में पहुँचने के समय तक ब्रैंडन नियमित आधार पर स्कूल में भाग लेने में सक्षम हो जाता है और वह सर्टिफिकेट II इन सैलून एसिस्टेंट में दाखिला लेता है। वह एक हेयर सैलून में स्ट्रक्चर्ड वर्कप्लेस लर्निंग शुरू करता है, जिसका अर्थ है कि उसे अपने वर्क प्लेसमेंट के लिए क्रेडिट प्राप्त होंगे।

स्कूल छोड़ने पर ब्रैंडन एक हेयरड्रेसर के रूप में शिक्षुता (apprenticeship) प्राप्त करने का इच्छुक है।

ब्रैंडन की कक्षा 10 की स्टडीज़

  • VPC यूनिट 1 लिटरेसी
  • VPC यूनिट 1 न्यूमरेसी

ब्रैंडन की कक्षा 11 की स्टडीज़

  • VPC यूनिट 2 लिटरेसी
  • VPC यूनिट 2 न्यूमरेसी
  • VPC यूनिट 1 पीडीएस
  • VPC यूनिट 1 डब्ल्यूआरएस
  • VET यूनिट सर्टिफिकेट II इन स्मॉल बिजनेस (ऑपरेशन्स/इनोवेशन) यूनिट्स 1 एंड 2

ब्रैंडन की कक्षा 12 की स्टडीज़

  • VPC यूनिट 3 लिटरेसी
  • VPC यूनिट 2 पीडीएस
  • VPC यूनिट 2 डब्ल्यूआरएस
  • VET सर्टिफिकेट II इन सैलून एसिस्टेंट यूनिट्स 1 एंड 2
  • VET यूनिट 1 एसडब्ल्यूएलआर (90 घंटे)

Updated

Choosing your senior secondary school pathways

Where to Now? is your guide to the many choices you can make for VCE, VCE VM and VPC and where they can take you.